साप्ताहिक कार्यक्रम 30 जून 2024

🌹ओ३म्🌹
🪷🪷हरि: पवित्रे अर्षति🪷🪷

आज दिनांक 30 जून 2024 रविवार को सत्य सनातन वेद प्रचार न्यास का साप्ताहिक कार्यक्रम डा. ताराचंद्र श्रीवास्तव जी के आवास (एकता विद्यालय ,ग्राम रसूलपुर कायस्थ, जानकी पुरम् विस्तार लखनऊ) पर सायं 5:00 बजे से 7 :00 बजे तक सम्पन्न हुआ। आचार्य विश्व व्रत शास्त्री के आचार्यत्व में मुख्य यजमान श्री ताराचंद्र श्रीवास्तव ने सहयोगी यजमानों के साथ देवयज्ञ सम्पन्न किया। देवयज्ञ के पश्चात् न्यास के समर्पित भजनोपदेशक श्री महेंद्र सिंह के भजन से द्वितीय सत्र का शुभारम्भ हुआ। भजन के बोल थे – हे प्रभु तुम्हें दिल में बसाना चाहता हूं, मोक्ष पाना चाहता हूं.. श्रीमती हीरामणि त्रिपाठी द्वारा गाये गये भावपूर्ण भजन के बोल थे – क्या मिलेगा मांग कर इंसान से। मांगना है मांग बंदे मांग उस भगवान से
इसके पश्चात् श्रीमती प्रियंका शास्त्री ने मुख्य यजमान को नवनिर्मित भवन में प्रवेश के शुभ अवसर पर बधाई देते हुए गीत प्रस्तुत किया । गीत के बोल थे- उत्तम घर का बनवाना बधाई हो बधाई हो। अतिथियों संग इस घर में,खुशी से यज्ञ करवाना बधाई हो बधाई हो…।

आचार्य विश्वव्रत शास्त्री ने अपने उद्बोधन में उत्तम गृहस्थ की महिमा का व्याख्यान करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को बताया कि वही गृहस्थ आश्रम उत्तम है जिसमें आनन्ददायी वातावरण है, जिसके बच्चे बुद्धिमान् और गुणवान् हैं, जिसकी पत्नी मधुर वाणी बोलती है, जिसके पास अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त धन है, जहां पति-पत्नी में सुख पूर्ण सम्बन्ध हैं, जिसके सेवक आज्ञाकारी हैं, जिस घर में अतिथि सत्कार किया जाता है , जिस घर में ईश्वर की उपासना होती है, परस्पर मधुर व्यवहार किया जाता है और विद्वानों का आगमन होता रहता है।
सभा का संचालन श्री संजीव मिश्र ने किया। कार्यक्रम में श्री राकेश पाण्डेय , हर्षित कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, डॉ. संजय प्रसाद गुप्त,गरिमा यादव, संतोष त्रिपाठी, नरेन्द्र आर्य आदि उपस्थित रहे। मुख्य यजमान द्वारा आभार प्रकट किया गया। शांति पाठ ,प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।