अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

🌹ओ३म्🌹
🪷🪷हरि: पवित्रे अर्षति🪷🪷


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार के अधीन संस्थान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एवं होटल प्रबंधन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व संध्या पर दिनांक 20 जून 2024 को सायं 6 बजे से 7.30 बजे तक स्थानीय स्मारक रेजीडेंसी लखनऊ में योग क्लास आयोजित करने का अवसर हमारे न्यास “सत्य सनातन वेद प्रचार न्यास” को मिला। हमारे न्यास की तरफ से कोषाध्यक्ष डॉ संजय प्रसाद गुप्ता ने उक्त दायित्व के निर्वाह किया। सूक्ष्म क्रिया, आसान एवं प्रणायाम के पश्चात हास्यासन द्वारा योग सम्पन्न किया गया।लगभग 100 लोगों ने योग में सहभागिता निभाई। सभी लोग हंसते मुस्कुराते हुए लोट-पोट होकर योग का भरपूर आनंद लिया। कुछ छायाचित्र 👆प्रस्तुत है