सत्य सनातन वेद प्रचार न्यास का साप्ताहिक सत्संग आज 9 जून रविवार को आर्य समाज मंदिर महावीर गंज ,डण्डइया बाजार,अलीगंज में प्रातः 8 बजे से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आचार्य विश्व व्रत शास्त्री तथा डॉ.सत्यकाम आर्य के आचार्यत्व में मुख्य यजमान श्री भानु प्रताप सिंह चौहान ने सहयोगी यजमानों के साथ आहुतियां प्रदान कीं। यज्ञ में न्यास के संरक्षक श्री आर.के. शर्मा की स्मृति में विशेष आहुतियां दी गईं। विदित हो कि न्यास के संरक्षक श्री आर.के. शर्मा जी की चिकित्सा बेंगलुरु में हो रही थी जहां कल मध्याह्न में उनका देहांत हो गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में न्यास के परिजनों ने शर्मा जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. सत्यकाम आर्य ने श्री शर्मा जी से जुड़े संस्मरणों को सुनाते हुए अपनी भावभरी श्रद्धांजलि समर्पित की। श्री चंद्रभान “साथक” जी ने अत्यंत भावुक हृदय से ग्रामीण प्रचार के समय श्री शर्मा जी से जुड़े कई संस्मरण सुनाते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी। श्री नरेन्द्र आर्य ने श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए एक गीत निवेदित किया। गीत के बोल थे ओ दाता हम पर दया करना ।
श्री नरेन्द्र आर्य ने श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए एक गीत निवेदित किया। गीत के बोल थे ओ दाता हम पर दया करना । श्री महेंद्र सिंह जी ने अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए कहा कि श्री आर.के. शर्मा जी बहुत ही सरल व्यक्ति थे और सभी से अत्यंत प्रेम की भावना रखते थे। श्रीमती कविता सहगल ने भावुक हृदय से श्री शर्मा जी को स्मरण करते हुए कहा कि कार्यक्रमों में हम लोगों के गीत सुनकर उनके द्वारा ‘वाह वाह’, ‘बहुत अच्छा’ आदि प्रेरणादाई वाक्य कभी विस्मृत नहीं होंगे। उनका प्रत्येक कार्य को अत्यंत व्यवस्थित ढंग से करने का स्वभाव हम सबको सदा प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका शास्त्री ने उनके जीवन से सीख लेकर आगे बढ़ने हेतु सभी को प्रेरित करते हुए गीत प्रस्तुत किया ।गीत के बोल थे अनमोल तेरा जीवन यूं ही गवां रहा है
श्री भानु प्रताप सिंह चौहान ने ग्रामीण प्रचार से जुड़े संस्मरण को सुनाते हुए अपने गांव में श्री शर्मा जी के साथ बिताए पल स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित की। श्री नवीन कुमार सहगल जी ने श्री शर्मा जी से जुड़े कई संस्मरण सुनाकर उनकी सहयोगी भावनाओं का स्मरण किया। श्रीमती विजयलक्ष्मी आर्या , श्री शिवशंकर वैश्य आदि ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी।आचार्य विश्वव्रत शास्त्री ने श्री शर्मा जी के व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए न्यास के प्रति उनके योगदान को स्मरण किया।
पूर्व सूचनानुसार इस अवसर पर सत्य सनातन वेद प्रचार न्यास की नवनिर्मित बेवसाइट Satya Sanatan ved prachar nyas.org का लोकार्पण किया गया। कोषाध्यक्ष श्री संजय प्रसाद गुप्त जी ने वेबसाइट के विषय में उपस्थित लोगों को परिचित कराया । शांति पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।