आज दिनांक 21/07/2024 रविवार को सत्य सनातन वेद प्रचार न्यास के साप्ताहिक देवयज्ञ एवं सत्संग कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सूचनानुसार श्री भानु प्रताप सिंह चौहान जी के आई० आई० एम० रोड स्थित आवास (म०नं० -238 बी एस आर कालोनी , आई० आई० एम० रोड निकट एल्डिको रिगालिया लखनऊ) पर सायं 4:00 बजे से 6:00 बजे तक से समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में श्री चन्द्रभान “साधक” एवं श्री नवीन कुमार सहगल के आचार्यत्व में मुख्य यजमान श्री भानु प्रताप सिंह चौहान एवं सहयोगी यजमानों श्री संतोष त्रिपाठी एवं श्री संजीव कुमार मिश्र ने सपत्नीक उपस्थित हुए तथा श्रद्धालु जनों के साथ आहुतियां प्रदान कीं। न्यास के लिए अत्यन्त प्रसन्नता का विषय रहा कि आज सण्डीला (हरदोई) निवासी न्यास के सम्मानित वयोवृद्ध, स्वभावतः अत्यन्त सरल परिजन डा. सत्यप्रकाश आर्य के जन्मदिन के सुअवसर पर विशेष आहूतियां प्रदान की गईं।यज्ञ की समाप्ति पर श्रीमती कविता सहगल के द्वारा वाद्य यन्त्र के साथ आरती का गान हुआ। यज्ञाचार्य द्वारा यजमानों को आशीर्वाद प्रदान कर प्रथम सत्र सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का शुभारम्भ श्रीमती कविता सहगल जी के ईश्वर भक्ति समन्वित भजन से हुआ। भजन के बोल थे – तुम्हारे दर पे ही योगी मुनि सब सिर झुकाते हैं। तुम्ही से प्रेम करते हैं तुम्हारे गीत गाते हैं। ईश्वर भक्ति विषयक दूसरा भजन गाया श्रीमती प्रियंका शास्त्री ने जिसके बोल थे – इस योग्य हम कहां हैं प्रभुवर तुझे रिझायें। फिर भी मना रहे हैं शायद तू मान जाए इस अवसर पर आचार्य विश्व अर्थशास्त्री ने गुरु पूर्णिमा की महत्ता विषयक व्याख्यान देते हुए महर्षि दयानन्द सरस्वती, गुरुवर विरजानन्द सरस्वती सदृश महान् गुरुओं का स्मरण किया। कोषाध्यक्ष संजय प्रसाद गुप्त जी ने गुरुकुल निर्माण की जानकारी उपस्थित श्रद्धालुओं को दी। श्री नवीन कुमार सहगल जी ने संचालन किया। मुख्य आयोजक श्री भानु प्रताप सिंह चौहान ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह, मोती सिंह, दिनकर पाण्डेय, गौरी निषाद, महेंद्र सिंह, विनोद, मयंक, उमाशंकर, गौरीपति आदि उपस्थित रहे। शांति पाठ व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।