साप्ताहिक कार्यक्रम 14 जुलाई 2024

🌹ओ३म्🌹
🪷🪷हरि: पवित्रे अर्षति🪷🪷

आज दिनांक 14/07/2024 रविवार को सत्य सनातन वेद प्रचार न्यास के साप्ताहिक देवयज्ञ एवं सत्संग कार्यक्रम का आयोजन जानकीपुरम् विस्तार स्थित श्री रमन प्रकाश पाण्डेय जी के आवास (म०नं०-1/104 सेक्टर -1, जानकीपुरम् विस्तार, लखनऊ ) पर प्रातः 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आचार्य विश्वव्रत शास्त्री तथा डॉक्टर सत्यकाम आर्य के आचार्यत्व में मुख्य यजमान श्री रमन प्रकाश पाण्डेय एवं श्रीमती विनीता पाण्डेय ने सहयोगी यजमानों (श्री दयाराम पाण्डेय एवं अनीता पाण्डेय, डॉ संजय प्रसाद गुप्त एवं सन्ध्या रानी गुप्ता) के साथ देवयज्ञ में आहूतियां प्रदान कीं। देवयज्ञ के पश्चात् श्रीमती कविता सहगल के द्वारा वाद्य यंत्र के साथ आरती का सुमधुर गान हुआ। उपस्थित विद्वानों ने वेद मन्त्रों के साथ यजमानों को शुभाशीष प्रदान किया।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का शुभारंभ श्रीमती कविता सहगल के ईश्वर भक्ति विषयक भजन के साथ हुआ। भजन के बोल थे बसर संसार में आकर प्रभू को भूल जाता है। माया ममता में मन लाकर प्रभू को भूल जाता है द्वितीय सत्र का वेद विषयक दूसरा भजन प्रस्तुत किया श्रीमती हीरामणि त्रिपाठी ने । जिसके बोल थे – वेद को पढ़ना पढ़ाना चाहिए । वेद को सुनना सुनाना चाहिए।

वैदिक विद्वान् डॉ. सत्यकाम आर्य ने वेद ज्ञान की महत्ता का वर्णन करते हुए प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया। आचार्य विश्वव्रत शास्त्री के द्वारा वेदमन्त्र की सरस व्याख्या प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधक श्री हरी गुप्ता जी उपस्थित हुए। मुख्य यजमान के द्वारा अतिथियों के स्वागत की उत्तम व्यवस्था की गई । कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय प्रसाद गुप्त ने किया। आयोजक श्री रमन प्रकाश पाण्डेय ने आभार प्रदर्शन किया तथा न्यास द्वारा निर्माणाधीन गुरुकुल हेतु रु. 11000 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरविंद गुप्त, संतोष त्रिपाठी, संजीव मिश्र, श्रीमती अजय शुक्ला, ओम प्रकाश आर्य, नरेंद्र आर्य सहित अनेकों श्रद्धालु उपस्थित हुए। शांति पाठ व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।