कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का शुभारम्भ न्यास के समर्पित भजनोपदेशक श्री नरेंद्र आर्य के ईश्वर भक्ति विषयक भजन से हुआ। भजन के बोल थे – प्रभु जी मेरी नैया कैसे उतरे पार * बीच भंवर अब डूब रही है तुम ही करो उद्धार…
ईश्वर भक्ति विषयक दूसरा भजन गाया श्रीमती प्रियंका शास्त्री ने जिसके बोल थे – बड़े भाग्य से यह मनुज तन मिला है गंवाते गंवाते उमर पार कर दी। खाने कमाने में आयु बिताई यूं ही जिंदगी हमने बेकार कर दी…
इस अवसर पर वैदिक विद्वान् डॉ. सत्यकाम आर्य ने वेदों की महत्ता का वर्णन करते हुए वेदों को सृष्टि का प्रारम्भिक और पूर्ण ज्ञान सिद्ध किया। आचार्य विश्वव्रत शास्त्री ने मनुष्य जीवन की महत्ता का विवेचन करते हुए वेद मन्त्र के आधार पर जीवन के लिए आवश्यक पांच गुणों का विवेचन किया।
कोषाध्यक्ष डॉ. संजय प्रसाद गुप्त ने सभा का संचालन किया। स्वागत अध्यक्ष के रूप में श्री मोहित तलवार ने विद्वज्जनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मनमोहन तलवाड़ ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में संतोष त्रिपाठी,देवेन्द्र स्वरूप “अग्निहोत्री”, अरविंद गुप्त,, सुरेश शर्मा, मीनादीक्षित, अंजली शर्मा, मिली तलवाड़ , सोनी सिंह, आदि उपस्थित रहे। शांति पाठ व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ
आज दिनांक 11/08/2024 को सत्य सनातन वेद प्रचार न्यास के साप्ताहिक देवयज्ञ एवं सत्संग कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सूचनानुसार श्री नवीन कुमार सहगल के आवास पर ससमय सम्पन्न हुआ।
समय:- सायं 4:00 बजे से 6:00 बजे तक
पता:- MMB-1/10, सेक्टर B, स्टेट बैंक कालोनी निकट राम राम बैंक चौराहा,जानकीपुरम, लखनऊ।