सत्य सनातन वेद प्रचार न्यास लखनऊ अपने पूर्वजों, ऋषि-मुनियों के द्वारा अनुपालित परम्पराओं की अनमोल थाती को सुरक्षित रखने के लिए सदैव प्रयासरत है । न्यास के संस्थापक आचार्य विश्वव्रत शास्त्री की अभिलाषा रही है कि समाज में ऐसे सत्यवादी परोपकारी दार्शनिक आदर्श सज्जनों का निर्माण किया जाये, जिनका मुख्य उद्देश्य निष्ठापूर्वक ईश्वर, जीव, प्रकृति व भौतिक पदार्थों का वैदिक ज्ञान-विज्ञान आदान-प्रदान करना हो । यह सब कार्य समान लक्ष्य वाले व्यक्तियों के धार्मिक संगठन द्वारा ही सम्भव है । सत्य सनातन वेद प्रचार न्यास ने इसी उद्देश्य से लखनऊ में बख्शी तालाब तहसील के लोधमऊ गांव में श्रीमद् दयानन्द वेद विद्या गुरुकुलम् का निर्माण कुशल अभियंता के मार्गदर्शन में प्रारंभ कर दिया है। निर्माण कार्य की प्रगति एवं योजना का निरीक्षण संस्थापक अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष आदि के द्वारा 23 मार्च 2024 को किया गया। निरीक्षण के दौरान विचार विमर्श कर निर्माण में लगे हुए श्रमिकों व राजमिस्त्रियों को सुझाव दिए गए।